विधायक रमन अरोड़ा ने रंधावा कॉलोनी लाधेवाली और रंजीत नगर वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों के साथ की मीटिंग
जालंधर/mandeepkaur
आज विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ते रंजीत नगर वेलफेयर सोसायटी ओर रंधावा कॉलोनी लाधेवाली में वहा के स्थानीय लोगों के साथ एक जर्नल मीटिंग की जिस में लोगो ने विधायक रमन अरोड़ा के समक्ष अपने इलाको में आ रही समस्याओं के बारे में बताया विधायक रमन अरोड़ा ने सभी को विश्वाश दिलाया इन इलाको में कोई भी दिक्कत आ रही है तो उसको पहल के आधार पर हल किया जाएगा इसके इलावा भी कोई दिक्कत आती हैं तो सीधा मेरे से संपर्क कर सकते हैं सभी के काम पहल के आधार पर किए जाएंगे।
इस मौके विधायक रमन अरोड़ा ने रंजीत नगर पार्क को साफ और सुंदर बनाने के लिए 7 लाख का बजट पास किया ओर मौके पर संबंधित अधिकारियो को काम शुरू करने के निर्देश दिए। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पार्क में नए स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी ताकि रात के समय पार्क में सेर करने वाले लोगो को कोई भी दिक्कत नहीं होगी ओर इस के साथ पार्क की बाउंड्री वॉल को रिपियर कर उसको सुंदर रंग से रंग किया जाएगा एंट्री गेट को भी अपग्रेड किया जाएगा। ओर रंधावा कॉलोनी में लोगो को आ रही पीने वाला पानी ओर स्ट्रीट लाइट्स की दिक्कत को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इस मौके विधायक रमन अरोड़ा नरेश शर्मा, लगंदीप सिंह , भूपिंदर पाल सिंह , दलजीत सिंह संधू ,बलजीत सिंह,मंजीत सिंह, रोशन लाल,राहुल शर्मा , बंसी लाल, सहित अन्य लोग मौजूद थे।।