श्री महावीर जैन भवन में भगवान महावीर स्वामी की जयंती धूमधाम से मनाई !

पंजाब

जालंधर, 10 अप्रैल (सचिन ) :- श्री महावीर जैन भवन कपूरथला रोड जालंधर में 1008 भगवान महावीर स्वामी जी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा बहुत सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे जन्म के समयमाता त्रिशला के 16 स्वपन नाटक के रूप में मंच पर प्रस्तुत किए गए। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन इंसानियत दि फैन एसोसिएशन रजि के प्रदान राघव जैन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। तत्पश्चात प्रात: 7 बजे गाजे बाजे और ढोल नगाड़ो के साथ श्री महावीर जी की प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें जैन समाज के सभी भक्तों ने झूमते गाते भगवान महावीर स्वामी का गुणगान किया और अंत में श्री महावीर जैन भवन कपूरथला रोड जालंधर के बाहर लंगर का आयोजन किया गया और सर्वप्रथम महामंत्र नवकार का सामूहिक उच्चारण करवाया गया लंगर का शुभ अरब इंसानियत दि फैन एसोसिएशन रजि के प्रदान राघव जैन द्वारा किया गया और फिर राह चलते लोगों के विच लंगर वितरित किया गया इस शुभ अवसर पर प्रदान राघव जैन , कोणार्क जैन , शुभम जैन , हनी अग्गरवाल , तनिश अरोडा , शुभम चलाना , भव्य अरोड़ा , ऋषभ जैन , गौरव जैन , उदित जैन , वरुण जैन , उमंग जैन , समकित जैन व उपस्तित थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *