सुखबीर बादल को उतार को फिर से अध्यक्ष बनाना, शिअद का महज ड्रामा: हरजीत सिंह गरेवाल
चंडीगढ़, 12 अप्रैल ( मनदीप ): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने शिरोमणि अकाली दल (बा.) के अध्यक्ष पद पर सुखबीर सिंह बादल को फिर से नियुक्त किए जाने संबंधी मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सुखबीर सिंह बादल द्वारा सुखबीर सिंह बादल को इस्तीफा दिया गया और अब फिर से सुखबीर सिंह बादल को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है, जो कि जनता को मुर्ख बनाने का महज ड्रामा है।
गरेवाल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल का 100 वर्ष का इतिहास है और जब से बादल परिवार ने शिअद संभाला है तब से शिरोमणि अकाली दल तथा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने सुखबीर बादल को सलाह देते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल एक क्षेत्रीय पार्टी है और अब आप शिअद को बढ़ाने के लिए काम करें।
हरजीत सिंह गरेवाल ने अमृतपाल सिंह पर लगाई गई NSA धारा को हटाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की गई थी, जिसकी अदालत में सुनवाई चल रही थी और अब धारा को हटाया जाना भी अदालती कानूनी प्रक्रिया के तहत हो रहा है और अमृतपाल सिंह जनता द्वारा चुने गए सांसद हैं। अमृतपाल सिंह को भारत के कानून की मर्यादा का पालन करना चाहिए और जनता की आवाज बनना चाहिए। उन्होंने सभी पंजाबियों को पंजाब की समस्याओं को सुलझाने हेतु एकजुट होने का आह्वान किया।