पंजाब को “काले दौर” में ढकेल रही मान सरकार : चुग

पंजाब राजनीति स्वास्थ्य

पंजाब को “काले दौर” में ढकेल रही मान सरकार : चुग

चंडीगढ़, 12 अप्रैल 2025

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आज पंजाब में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि फरीदकोट और डेराबसी की ताज़ा घटनाएं इस बात का स्पष्ट संकेत हैं कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

चुग ने कहा कि अब हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि न केवल आम नागरिक, बल्कि राजनीतिक नेता भी सुरक्षित नहीं हैं – न विपक्ष के, न सत्तापक्ष के, कुछ दिन पहले जालंधर में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमला हुआ था उससे पूर्व भाजपा के अमृतसर में भाजपा नेता विशाल शूर के ऊपर जानलेवा हमला हुआ, जिससे स्पष्ट है कि अपराधी अब सत्ता और प्रशासन से बेखौफ होकर हमले कर रहे हैं।

चुग ने कहा कि फरीदकोट जिले में आम आदमी पार्टी के सरपंच जसवंत सिंह सोढी को घर से बुलाकर गोलियों से छलनी कर दिया गया। इस निर्मम वारदात ने पंजाब में राजनीतिक हिंसा और अपराधियों के हौसले बुलंद होने का भयावह चित्र प्रस्तुत किया है। इससे पहले भी अक्टूबर 2024 में जलालाबाद में सरपंच प्रत्याशी मंदीप सिंह ब्रार को भी गोलियां मारी गई थीं। ये घटनाएं कोई अलग-थलग वारदात नहीं, बल्कि पंजाब में लगातार बढ़ रही अराजकता का प्रमाण हैं।

चुग ने कहा डेराबसी में अस्पताल में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई, जिससे डॉक्टर और मरीज जान बचाकर अस्पताल छोड़ने को मजबूर हो गए। यह घटना दिखाती है कि अब स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा भी मान सरकार की प्राथमिकता में नहीं है और न केवल मुख्यमंत्री भगवंत मान इन सभी घटनाओं पर चुप्पी साधे हैं ऐसे समय में वे केवल दिल्ली के जमानती नेताओं की आवभगत में व्यस्त हैं, जबकि पंजाब की धरती पर अपराधी खुलेआम गोलियां चला रहे हैं और आम लोग डर के साए में जी रहे हैं। उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार तत्काल सख्त कदम उठाए और प्रदेश में कानून व्यवस्था को बहाल करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *