खजूरी रविवार से ही होता है पाक सप्ताह का आगाज:-प्रेरित बी एम भट्टी,पास्टर राखल भट्टी
गुरदासपुर,13अप्रैल(राजन रंधावा)आज गुरदासपुर बी.एम. भट्टी मंत्रालय हयात चर्च में खजूरी रविवार श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया। इस दौरान प्रेरित बी एम भट्टी ने कहा कि गिरजाघर को खजूर के पत्तों के साथ सजाया गया। वहीं मसीह संगत अपने हाथों में खजूरों की टहनियां पकड़ी हुई थी।
कार्यक्रम के दौरान संगत को प्रवचन करते हुए प्रेरित बी एम भट्टी ने बताया कि मसीह कलीसिया ने खजूर की टहनियां बिछाकर प्रभु यीशु की।
आराधना व स्वागत किया था। खजूरी रविवार से ही पाक सप्ताह का आगाज होता है। गुड फ्राई डे के संबंध में संगत की ओर से पिछले समय से रोजे रखे जा रहे हैं। मसीह भजन भी गाए गए।
इस मौके पर पास्टर राखल भट्टी,बहन रम्मा, बहन दीपिका,कविता,बिम्बला, मोना, संदीप मसीह, सोनू मसीह, लक्की मसीह, सन्नी मसीह, हीरा मसीह, गोरा मसीह, लड्डू मसीह आदि उपस्थित थे।