बच्चो के खेलने के लिए पार्क में बनाई जाएगी बास्कित बॉल कोट – विधायक रमन अरोड़ा

पंजाब

विधायक रमन अरोड़ा ने आदर्श नगर पार्क में चल रहे विकास कार्य का किया निरीक्षण

बच्चो के खेलने के लिए पार्क में बनाई जाएगी बास्कित बॉल कोट – विधायक रमन अरोड़ा

जालंधर /// एसके सक्सेना

आज जालंधर केंद्रीय हल्के से विधायक रमन अरोड़ा ने आदर्श नगर पार्क दौरा कर पार्क में चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया । संबंधित अधिकारियो को ज्लद से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया आदर्श नगर पार्क में लगभग आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है जो रह गया है उसको भी ज्लद पूरा किया जाएगा। विधायक ने बताया पार्क में सेर करने के लिए नया ट्रैक बनाया गया है बच्चो के खेलने के लिए नए झूले लगाए जाएंगे बुजुर्ग के बैठने के लिए दो नए हट बनाए गए है जिस मे नए बैंच लगाए गए हैं पार्क की बाउंड्री वाल को नया बनाया गया है पार्क के सारे एंट्री गेट नए ओर बाडिया लगाए गए हैं नया ओपन जिम सेट लगाया जायगा नई स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएगी ओर खास तौर पर बच्चो के खेलने के लिए बास्किट बॉल कोट त्यार की जायगी जिस में बच्चे बास्कीत बॉल खेल सकेगे ओर बच्चो का आउटडोर गेम्स में उत्साह बड़े गा आदर्श नगर पार्क जालंधर का इकलौता पार्क होगा जिस में बासकिट बाल पिच होगी इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पार्क के एंट्री गेट पर ठंडे पानी वाला वाटर र्कूलर लगाया जायगा ताकि गर्मी के दिनों में पार्क में सैर करने आने वाले लोगो को कोई दिक्कत न आए । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा पार्क की सोसाइटी भी पार्क की देख भाल के लिए सहयोग करे पार्क में 7 मेंबरी कमेटी बनाई जाए ताकि अगर पार्क में सैर करने आने वाले लोगो को कोई दिक्कत आती है तो सीधा कमेटी मेंबर्स से सम्पर्क कर सके । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा पार्कों को डिवेलप करने का एक ही उपदेश है बच्चो का आउटडोर गेम्स के प्रति उत्साह बड़े बच्चे शाम को पार्क में जा कर सेर करे गेम्स खेले झूले ले ओर बजुर्ग शाम के समय पार्क में बैठ कर अपना टाइम एक दूसरे के साथ व्यक कर सके ओर सेर करे ओर सेहतमंद रहे । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया आदर्श नगर में तीन पार्क अते है जिन में से दो पार्कों के डिवेलपमेंट का काम पूरा हो चूका है इस पार्क का भी काम ज्लद पूरा किया जाएगा। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा वार्ड 64 इंचार्ज रवींद्र बंसल सहित अन्य अधिकारी वह स्थानीय लोग उपस्थित थे ओर जिन्होंने विधायक रमन अरोड़ा का पार्क को साफ ओर सुंदर बनने के लिए धन्यवाद किया ओर कहा आम आदमी पार्टी में इकलौते विधायक है रमन अरोड़ा जिन्होंने हमारे पार्कों की डेवलपमेंट के बारे में सोचा ओर जो वादा किया था उसको पहल की आधार पूरा भी कर के दिखाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *