ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर फिरोजपुर मंडल में भारतीय सैनिकों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन*

पंजाब

फिरोजपुर मंडल
दिनांक 17.05.2025
Aaj Tak Aamne Saamne
*ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर फिरोजपुर मंडल में भारतीय सैनिकों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन*
*********************************************

भारतीय रेल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के प्रति सम्मान में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी के तहत फिरोजपुर मंडल में भी 17 मई को भारतीय सैनिक सम्मान में एक विशेष आयोजन आयोजित किया गया। इस आयोजन के तहत मंडल के सभी मुख्य स्टेशनों जैसे अमृतसर , लुधियाना , जालंधर सिटी , जालंधर कैंट, फिरोजपुर आदि स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बैठने वाली बैंचौ को भारतीय सैनिकों के ड्रेस कोड कलर में रंगवाया तथा उन पर सैनिक सम्मान भी लिखवाया गया। जो भारतीय सैनिकों के पराक्रम और उनके शौर्य को दर्शाता है।
मंडल में इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के मार्गदर्शन व वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी के नेतृत्व में पूर्ण किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि यह आयोजन भारतीय रेल की एक सराहनीय पहल है जो देश के वीर सैनिकों को सम्मानित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *