केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के मेहसाणा में श्री के. के. पटेल और श्रीमती मधुबेन के. पटेल नर्सिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया
यह नर्सिंग कॉलेज निरंतर 65 वर्षों से नर्सिंग शिक्षा में अहम भूमिका निभा रहा है
लेक्चर रूम, प्रयोगशाला, पुस्तकालय और कार्यालय जैसी सुविधाओं से युक्त यह भवन क्षेत्र के युवाओं को सहज व सुलभ चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराएगा
देश में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आयुष्मान भारत योजना लाए, देश में आज 60 लाख लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है
मोदी सरकार का प्रयास है कि हर गरीब को उसके घर के पास ही उचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो
2014 से पहले देश का स्वास्थ्य बजट 37 हजार करोड़ रुपए का था, मोदी जी ने इसे बढ़ाकर वर्ष 2025-26 में 1 लाख 37 हजार करोड़ रुपए कर दिया
वर्ष 2014 में देश में सिर्फ सात AIIMS और 387 मेडिकल कॉलेज थे, आज 23 AIIMS और 780 मेडिकल कॉलेज हैं
जन औषधि योजना के तहत पिछले 10 वर्ष में नागरिकों को 25 हजार करोड़ रुपए की सस्ती दवाई उपलब्ध कराई गई
Posted On: 18 MAY 2025 6:40PM by Aaj Tak aamne saamne
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के मेहसाणा में श्री के. के. पटेल और श्रीमती मधुबेन के. पटेल नर्सिंग कॉलेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
IMG_3616.JPG
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि श्री के. के. पटेल और श्रीमती मधुबेन के. पटेल नर्सिंग कॉलेज निरंतर 65 वर्षों से नर्सिंग शिक्षा में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि लेक्चर रूम, प्रयोगशाला, पुस्तकालय और कार्यालय जैसी सुविधाओं से युक्त यह भवन क्षेत्र के युवाओं को सहज व सुलभ चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराएगा।