नशा करने वालों के प्रति संवेदना, पंजाब पुलिस का सही कदम।
किसी भी नशा तस्कर को बखशा नहीं जायेगा :-डीआईजी नानक सिंह
शिवसेना व सनातन क्रांति दल, करेगी पुलिस का सहयोग :-हरविंदर सोनी
आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे, भगवा सरना व सनातन क्रांति दल का शिष्टमंडल गौसांसद व शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी के नेतृत्व में डीआईजी बॉर्डर रेंज डॉ नानक सिंह से मिले तथा नशे के विरुद्ध डीजीपी गौरव यादव के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध चलाई जा मुहीम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस मौके पर हरविंदर सोनी, राजिंदर सहदेव,सौरभ गुप्ता, रवि धुन्ना,हरजिन्दर सरीन,करन पुरी, जगजीवन, विशाल शर्मा, हरदीप शर्मा आदि ने डीआईजी को पुष्पगुच्छ भेंट करके उनको सम्मानित किया।
(महाजन आमने सामने )
इस मौके पर डीआईजी डॉ नानक सिंह ने कहा कि पंजाब में पंजाब पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री स. भगवंत मान तथा डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर नशे के विरुद्ध बहुत बड़े स्तर पर मुहीम शुरू की हुई है जिसमें काफ़ी सफलता भी प्राप्त हो रही है यहाँ तक कि जीरो टॉलरेंस पालिसी के अंतर्गत अगर कोई पुलिस अधिकारी भी नशा बेचता या नशा व्यापारियों का सहयोग करता या स्वयं नशा करता पकड़ा गया है तो उसे भी बखशा नहीं गया है, उन्होंने कहा कि पुलिस की नीति स्पष्ट है कि पंजाब को नशा मुक्त करके मुख्यमंत्री के रंगला पंजाब का सपना पूरा करना है जिसके लिए जनता के सहयोग की भी बहुत ज़रूरत है।
उन्होंने बताया कि नशों के विरुद्ध छेड़े गए युद्ध के अंतर्गत बड़े बड़े नशा तस्करों को पकड़कर जेलों में बंद किया जा चुका है और उनकी जायदादों को या तो तोड़ दिया गया है याँ फिर जब्त कर लिया गया है और ये सिलसिला तब तक चलता रहेगा जबतक पंजाब पूरी तरह से नशा मुक्त ना जायेगा।
इस मौके पर हिन्दू नेताओं ने पूरे आत्मविश्वास के साथ नशे के विरुद्ध युद्ध में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का ऐलान किया तथा साथ ही उनसे निवेदन किया कि पंजाब पुलिस इस बात का उन्हें भरोसा दे कि जब वे नशा तस्करों से दुश्मनी मोल लेकर पुलिस का नशों के विरुद्ध सहयोग करें तो नशा तस्करों के साथ किसी भी अधिकारी द्वारा नर्म रवईया अख्तियार ना किया जाये और ना ही किसी राजनीतिक व्यक्ति की सिफारिश पर उसे छोड़ा जाये इसके अतिरिक्त सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाये उसके साथ ही उन्होंने पुलिस द्वारा नशा करने वाले नौजवानों के पुनर्वास की बनाई नीति की भूरी भूरी प्रशंसा की क्योंकि नौजवानों को समाज में तिरस्कार का सामना ना करना पड़े इसके लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है।
उन्होंने डीआईजी को बताया कि गुरदासपुर के जोड़ा क्षेत्र, मोहल्ला इस्लामाबाद, नंगल कोटली, छत्ती खुई, दीनानागर के आवान्खा,डिडा, बरियार, पानियाड़, खोजेपुर,धारीवाल के गांव लेहल,कल्याणपुर, डडवा रोड, पुराना शाला क्षेत्र के गुनोपुर, सेदोवाल, चावा, तथा कलानौर, काहनूंवान के कई क्षेत्रों में नशा अब भी बिक रहा है जिनपर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है
उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारी जनता के लिए ही पूरी तनदेही से नशे के खिलाफ युद्ध कर रहे हैँ जिसमें उन्हें जनता का भी पूरा सहयोग चाहिए इसलिए अगर जनता को आस पास में कोई भी नशा बेचता दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस कण्ट्रोल रूम 9780002601 दें या फिर सनातन क्रांति दल से सम्पर्क करें आपकी पहचान किसी भी हालत में सार्वजनिक नहीं की जाएगी।