कुरुक्षेत्र, (वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक) : मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कान, नाक एवं गला विभाग (ईएनटी) में अत्याधुनिक वर्टिगो लैब की स्थापना की गई है। जिसका उद्दघाटन आदेश ग्रुप के चेयरमैन डा. एच.एस. गिल, आदेश के एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल ने किया। इस दौरान डा. एच.एस. गिल ने कहा कि मैडिकल के क्षेत्र में आदेश लगातार नयी सफल ऊंचाईयों को छू रहा है और इसमें आदेश के अनुभवी चिकित्सकों व स्टॉफ का योगदान है। उन्होंने वर्टिगो लैब की स्थापना पर सभी को बधाई भी दी। डा. गुणतास सिंह गिल ने बताया कि नयी स्थापित वर्टिगो लैब नवीनतम उपकरणों से सुसज्जित है। इसमें उन्नत वीडियो निस्टैग्मोग्राफी प्रणाली उपलब्ध है, जो चक्कर आने तथा संतुलन संबंधी विकारों के निदान और उपचार में अत्यंत सहायक है। इस प्रणाली से विषयगत दृश्य परीक्षण, गतिशील दृश्य तीक्ष्णता परीक्षण, कैलोरिक परीक्षण, वीडियो नेत्र गति परीक्षण हो सकेंग और सही उपचार मिल सकेगा। यह सुविधा क्षेत्र की पहली उन्नत वर्टिगो प्रयोगशालाओं में से एक है, जो आसपास के क्षेत्रों के रोगियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। साथ ही, यह स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए एक मूल्यवान शिक्षण और अनुसंधान केंद्र के रूप में कार्य करेगी, जिससे उन्हें चक्कर संबंधी रोगों पर अध्ययन और शोध के नए अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से आदेश मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चिकित्सा सेवा, शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है। इस अवसर पर प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा मौजूद रहे।
वर्टिगो लैब का उद्दघाटन करते आदेश ग्रुप के चेयरमैन डा. एच.एस गिल व डा. गुणतास सिंह गिल।
