फरीदकोट: [कैप्टन सुभाष.शर्मा, ब्यूरो चीफ] ;=केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में किए गए ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स’ (जीएसटी 2.0) को लेकर पंजाब भाजपा प्रदेश सचिव दुर्गेश शर्मा ने इसे देश की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह कटौती मध्यम वर्ग, गरीब और छोटे व्यापारियों के लिए ‘सबसे बड़ा दिवाली उपहार’ है, जो ‘ईज़ ऑफ लिविंग’ को अभूतपूर्व तरीके से बढ़ाएगा।प्रदेश सचिव शर्मा ने कहा, “हमारी सरकार की प्राथमिकता हमेशा गरीब कल्याण और आर्थिक सरलीकरण रही है। जीएसटी 2.0 ने इस संकल्प को ज़मीन पर उतारा है। अब चार-स्तरीय कर प्रणाली (5%, 12%, 18%, 28%) को हटाकर सिर्फ दो मुख्य दरें (5% और 18%) रखी गई हैं, जिससे कर ढांचा बेहद सरल हो गया है।”उन्होंने जीएसटी की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि 99% वस्तुओं पर कर कम किया गया है या पूरी तरह हटा दिया गया है। विशेष रूप से, दूध, पनीर, साबुन, टूथपेस्ट, साइकिल, बच्चों के सामान, और सभी शैक्षणिक सामग्री पर कर शून्य या 5% कर दिया गया है। इससे रोजमर्रा की चीज़ें सस्ती हुई हैं और आम परिवार की मासिक बचत में भारी वृद्धि होगी।शर्मा ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हुई बड़ी राहत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह हटा दिया गया है, साथ ही दवाइयों, ऑक्सीजन और जांच किटों पर भी भारी कटौती की गई है। यह कदम ‘स्वास्थ्य सबके लिए’ के लक्ष्य को मजबूती देता है। उन्होंने दावा किया कि जीएसटी दरों में कमी से देश की जीडीपी में 0.8% तक की वृद्धि हो सकती है, जो एक मजबूत अर्थव्यवस्था का संकेत है।
प्रदेश सचिव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस जीएसटी को पहले ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा जाता था, वह आज जनता के लिए राहत का ‘जबरदस्त सुधार’ बन गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन सुधारों से देश के 1.5 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स और हर उपभोक्ता को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस कटौती का लाभ लें और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें।
