नई बोतल में पुरानी शराब है सुखबीर बादल को दोबारा प्रधानगी देना:फतेह जंग सिंह बाजवा
चंडीगढ़, 12 अप्रैल (एसके सक्सेना )
पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष फतेह जंग सिंह बाजवा ने कहा है कि सुखबीर सिंह बादल को दोबारा अकाली दल की प्रधानगी देकर अकाली दल ने लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की है। यहां जारी एक बयान में बाजवा ने कहा कि सुखबीर को प्रधानगी देना नई बोतल में पुरानी शराब के समान है।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत सुखबीर बादल ने पहले अकाली दल के प्रधान पद से इस्तीफा दिया था और अब जनता को मूर्ख बनाते हुए दोबारा प्रधानगी भी हासिल कर ली। मगर सुखबीर बादल के इस ड्रामे को पंजाब की जनता अच्छी तरह समझ गई है।
पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि बादल के कारण 100 साल पुराने अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का काफी नुकसान हुआ है। अब सुखबीर बादल को यह समझना चाहिए और एस.जी.पी.सी. में दखल बंद कर देना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुखबीर बादल पुरानी गलतियों से सबक लेंगे और अकाली दल को क्षेत्रीय दल के रूप मजबूत करेंगे।