विधायक रमन अरोड़ा ने करोल बाग में किया नई सड़क का उद्घाटन
54 लाख के बजट से बनेगी करोल बाग की नई सड़क होगा आस पास के हजारों लोगों को फायदा – विधायक रमन अरोड़ा
जालंधर// ਮਨਦੀਪ
आज जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ते करोल बाग में 54 लाख के बजट से बनने वाली नई लुक बजरी वाली सड़क का उद्घाटन किया ओर अधिकारियो को बाडिया मैटीरियल इस्तेमाल करने को कहा इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने बताया नई सड़क बनने से आप पास के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा मेरा एक ही उपदेश हलका केंद्रीय का चौमुखा विकास । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया लगातार पूरे हल्के में विकास कार्य चल रहे हैं जिस के तहत आज करोल बाग में नई सड़क का उद्घाटन किया है जिस में करोल बाग़ की लुक बजरी वाली नई सड़क बनाई जाएगी। इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने बताया अधिकारियो को भी बाडिया मैटीरियल इस्तेमाल करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, नगर निगम जालंधर के सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लो बिट्टू, पार्षद नवदीप कौर, पार्षद पति लगंदिप सिंह सहित अन्य लोग व अधिकारियों उपस्थित थे।।