राजा वड़िंग को समाज से नशा खत्म करने पर सुझाव देने चाहिए, ना कि इसके बदल के: हरजीत सिंह गरेवाल
चंडीगढ़, 17 अप्रैल (मनदीप कौर ): भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के चिट्टे का नशा करने वालों को अफीम का नशा करने की दी गई सलाह पर मीडिया द्वारा पूछे सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी नशे का कोई भी बदल नहीं होता, नशा सिर्फ नशा होता है और यह सिर्फ और सिर्फ जिंदगियां बर्बाद करता है। कांग्रेसी नेताओं का अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं है और इन लोगों के ऐसे ब्यान समाज को नशे में धकेलने का काम करते हैं।
गरेवाल ने कहा कि ऐसे नेताओं के ब्यान जो समाज को नुकसान पहुंचा सकते हैं, मीडिया द्वारा प्रसारित ही नहीं किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे के मुद्दे पर किसी साइकैट्रिस्ट या मानिसकता के माहिर से सलाह ली जानी चाहिए। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बयानों को सुन कर कहीं कोई नया नशा ना लगा लें। ऐसे नीम हाकिम खतरा ऐ जान की सलाह पर विश्वास ना करें। उन्होंने राजा वड़िंग को सोच-समझ कर बोलने की सलाह दी।