– *जालंधर ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी हुए 110 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंपे*
जालंधर, 25 अप्रैलः एसके सक्सेना
सीनियर पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह विर्क ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान (इनवेस्टिगेशन) सरबजीत राय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करके 20,50,000/- रुपये की कीमत के 110 मोबाइल फोन बरामद कर संबंधित व्यक्तियों/मालिकों को सौंप कर जालंधर देहाती पुलिस ने सफलता हासिल की है।
ये सभी मोबाइल फोन जालंधर और आस-पास के इलाकों से गुम हुए थे।
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने जनता की सुरक्षा और संपत्ति की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत जालंधर देहाती पुलिस ने डी.एस.पी. रशपाल सिंह, साइबर क्राइम के इंचार्ज इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर समेत टीम ने मेहनत कर मोबाइल फोन रिकवर कर लोगों के हवाले किए है, जिससे लोगों का पुलिस पर भरोसा और विश्वास बढ़ेगा।
सीनियर पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि पंजाब पुलिस नागरिकों की संपत्ति की सुरक्षा और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन आज के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। फोन में हमारी निजी तस्वीरों के अलावा भी बहुत सारी जानकारियां है।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी भी चोरी या खोई हुई वस्तु की तुरंत सूचना देकर पुलिस के साथ सहयोग करें।
——–