विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नं 12 पिंड बडिंग में किया नई सड़क का उद्घाटन
लगभग 64 लाख की लागत से बडिंग जंज घर से लेकर गर्डगज गेट तक बनेगी नई सड़क – विधायक रमन अरोड़ा
(एसके सक्सेना):
आज जालंधर केंद्रीय से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ते पिंड बडिंग में करीब 64 लाख की लागत बडिंग जंज घर से लेकर गर्डगज गेट तक बनेगी नई सड़क का उद्घाटन किया ओर काम शुरू करवाया। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पुरे सेंट्रल हल्के में नई सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिस के तहत आज पिंड बडिंग में नई सड़क का काम शुरू करवाया। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा हल्के में बाडिया मैटीरियल इस्तेमाल करके नई सड़क बनाने के निर्देश दिए है । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पंजाब के मुख्यमंत्रि स.भगवंत सिंह मान जी एक ही सपना है पंजाब को विकास के रहा पे लेके जाना जिस के तहत रोज़ पंजाब सरकार की और से नई नई योजनाएं बनाई जा रही है । जो पंजाब को विकास के रहा पर लेके जा रही है । इस टाइम पंजाब बाकी स्टेटो से काफी आगे है जिस का पूरा श्रेह पंजाब के मुख मंत्री स. भगवंत सिंह मान को जाता है जिस रेहरूमाई में पंजाब तरक्की कर रहा है । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पंजाब वासी आम आदमी पार्टी ओर पंजाब के मुख्य मंत्री सरदार भगवंत सिंह मान जी के कामो से बेहद खुश है ओर आम आदमी पार्टी के साथ है । इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा वार्ड नं 12 से हरजीत मिन्हास सहित अन्य लोग मौजूद थे।