सतीश शर्मा महादेव गौशाला के सर्वसम्मति से प्रधान चुने गये : अशोक रोशा
कुरुक्षेत्र (प्रमोद कौशिक) 21 दिसंबर : आज श्री महादेव गौशाला की संचालन समिति महादेव सेवा समिति का चुनाव का दायित्व चुनाव अधिकारी अशोक रोशा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें प्रधान के पद के लिए सतीश शर्मा के नाम का प्रस्ताव रोशन लाल मितल ने रखा, जिसे बृज मोहन गुप्ता ने अनुमोदित किया दुसरा अनुमोदन सरदार गुरबख्श ने रखा करतल ध्वनि से सतीश शर्मा को आगामी 2 वर्ष के लिए महादेव सेवा समिति का प्रधान चुन लिया गया। चुनाव अधिकारी अशोक रोशा ने बताया श्री महादेव गौशाला समिति जिले की अग्रणी गौशाला में अपना स्थान रखती है जिसमें इस समय 300 गौ वंश की सेवा होती है महादेव सेवा समिति के 76 सदस्य है इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र के सैकड़ों दानवीर गौ भक्तों का सहयोग हमेशा में समय-समय पर मिलता रहता है मौजूदा प्रधान सुरेन्द्र गोयल ने अपने कार्यकाल में हुये कार्यकाल के बारे में बताया की सभी सदस्यों के सक्रिय सहयोग से महादेव गौशाला आत्मनिर्भरता की और बढ रही है पिछले वर्ष से हमने गौसंवर्धन का कार्य शुरू किया है इसी सप्ताह हम देश की अग्रणीय गौशाला नूर महल का भ्रमण करने जाएंगे और वहां से अच्छा नंदी लेकर आएंगे ताकि अच्छी नस्ल की देसी गाय पैदा हो नवनिर्वाचित प्रधान सतीश शर्मा ने कहा की गौ माता का आशीर्वाद और आप सभी सदस्यों के सक्रिय सहयोग से इस गौशाला को जिले में ही नहीं हरियाणा में सर्वश्रेष्ठ गौशाला बनाने का प्रयास करूंगा। महादेव गौशाला के वरिष्ठ सदस्य बृज भूषण जिंदल ने मौजूदा समिति का धन्यवाद किया इस अवसर पर डीके गुप्ता रविंद्र अग्रवाल, नवीन गोयल, सुरजीत राणा,सी पी. गुप्ता,सी. पी चुघ, केवल गोयल, कैलाश गोयल,रविन्द्र अग्रवाल, जसविन्दर कौशिक के इलावा लगभग 50 गौ सेवक उपस्थित रहे सभी के लिए जलपान की व्यवस्था गौरव गुप्ता डेवलपमेंट ऑफिसर जीवन बीमा निगम एवं भूषण गोयल सेवा निवृत्त पंचायत अधिकारी ने की।

