केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के नागौर में किसान सम्मेलन में की सहभागिता
विकसित भारत- जी राम जी योजना से विकसित, गरीबीमुक्त और रोजगारयुक्त गांव बनेंगे- केंद्रीय मंत्री श्री चौहान
“विकसित भारत- जी राम जी” से भारत के गांवों का कायाकल्प हो जाएगा- श्री चौहान
केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा- मजदूरों को डराने और भ्रम फैलाने की साजिश रची जा रही है
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 2,000 करोड़ रु. से अधिक राशि का स्वीकृति पत्र मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को सौंपा
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 18,500 करोड़ लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपये का आवंटन
राजस्थान के 35,800 किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के जरिए 187 करोड़ से अधिक की धनराशि हस्तांतरित
आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा के लिए 5 लाख से अधिक किसानों को 617 करोड़ से अधिक की कृषि आदान अनुदान धनराशि सीधे बैंक खातों में प्रदान
प्रदेश के 5 लाख दुग्ध उत्पादकों के बैंक खातों में 151 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित
निम्न आय वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण परिवारों को पक्का घर बनाने और बुनियादी सुविधाओं के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान
प्रविष्टि तिथि: 23 DEC 2025 5:57PM by PIB Delhi
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजस्थान में नागौर की मेड़ता सिटी में वृहद किसान सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों के बैंक खातों में सहायता राशि हस्तातंरित की। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश, राजस्व राज्य मंत्री श्री विजय सिंह, किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सी. आर. चौधरी, सांसद सुश्री महिमा कुमारी, विधायक श्री लक्ष्मण राम जी कलरू भी उपस्थित रहे
“केंद्रीय कृषि मंत्री ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान ने पिछले 2 साल में विकास का नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की 12,600 सड़कों के निर्माण के लिए 2 हजार 89 करोड़ रुपये की धनराशि आज जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक नए भारत का उदय हो रहा है। एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध, शक्तिशाली, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की ओर हम तेजी से बढ़ रहे हैं।
श्री चौहान ने कहा कि राजस्थान में कृषि क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। ज्यादा उपज देने वाले जलवायु अनुकूल नई किस्म के बीज का निर्माण प्रदेश में तेजी से हुआ है। साथ ही उत्पादन की लागत कम करने की दिशा में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 6,000 रुपये की धनराशि के साथ अतिरिक्त 3,000 रुपये की राशि देने का काम भी राज्य सरकार ने किया है। 9,000 रुपये की इसी राशि से किसान लाभांवित हुए हैं और कृषि उत्पादन की लागत में कमी आई है।”

