आगरा। खेरागढ़ में सिपाही को गोली मारने वाले खनन माफिया के गुर्गे सहित 14 पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पश्चिमी जोन में दो साल के अंदर खनन से संबंधित 89 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस आधे से ज्यादा में चार्जशीट तक लगा चुकी है। आपको बता दें सात सितंबर को खेरागढ़ में घटना हुई थी। ट्रैक्टर ट्राली के फंसने पर पुलिस पहुंची थी। ेखनन माफिया के गुर्गों ने सिपाही अजय कुमार को गोली मार दी थी। पुलिसकर्मी घायल सिपाही को अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन हमलावरों ने फिर से घेर लिया। जीप में टक्कर मार दी थी। मामले में 18 के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज हुआ। डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि 14 आरोपियों को जेल भेजा गया है। इनमें सिपाही को गोली मारने वाला सत्यप्रकाश भी शामिल है। सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।