आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ) दयालबाग ,आगरा के ड्राइंग एवं पेंटिंग विभाग, कला संकाय में द्विदिवसीय कार्यशाला व व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यशाला में लखनऊ से आए उभरते हुए समकालीन भारतीय कलाकार श्री संजय कुमार राज ने अपनी सुंदर कलाकृतियों को दर्शाते हुए कुछ कलाकृतियों का सजीव प्रदर्शन किया। संजय कुमार जी की कलाशैली प्रकृति के तत्वों पर आधारित है । कार्यशाला में उपस्थित छात्राओं को स्वयं कैनवास पर ऐक्रेलिक रंग, कागज पर जल रंग और डिजिटल पेंटिंग माध्यम में चित्र बनाकर कला की बारीकियाँ सांझा की। कार्यशाला का संयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी ठाकुर, डॉ. विजय कुमार द्वारा किया गया एवं कार्यशाला में डॉ. नमिता त्यागी, डॉ. सोनिका, डॉ.लकी , डॉ.अमित कुमार जोहरी, डॉ.कंचन कुमारी व सुश्री गरिमा एवं विभाग के अन्य सदस्यों का योगदान रहा । कुल 126 , जिसमें बी.एफ.ए. , एम.ए व शोध छात्र-छात्राएं कार्यशाला में लाभान्वित हुए और प्रकृति के तत्वों को निकटता से कला में समावेश को आतुर हुए।