पंजाब मे फिर से 1984 वाला माहौल को पैदा करने की साजिश की जा रही है – दीपक कम्बोज
पंजाब मे तुरत लगे राष्ट्रपति शासन -अजय बब्बर
पंजाब मे लॉयन ऑडर की स्थिति पूरी तरह से फेल हो चुकी है – दविंदर राजपूत
आज शिवसेना उत्तर भारत के राष्ट्रीय प्रमुख दीपक कम्बोज, राष्ट्रीय चेयरमैन दविंदर राजपूत एवं राष्ट्रीय प्रभारी सोनू थापर राष्ट्रीय उप प्रमुख काला बाबा ji एवं आई टी सैल के राष्ट्रीय प्रमुख अजय बब्बर ने प्रेस को कहाँ की पिछले दिनों मंदिर ठाकुर द्वारा मे हमले की निंदा करते हुए कहाँ की पहले पुलिस थानो मे अब मंदिरो को निशाना बनाना यह बहुत ही कायराना हरकत है पंजाब के हालात बहुत खराब हो चुके हैं कभी फिरौती मांगना कभी कत्ल करने जैसी घटनाओं यह दर्शाती है कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है ऐसा लगता है कि पंजाब की एजेंसियां भी फेल हो चुकी हैं उनको पता ही नहीं चलता पंजाब में क्या हो रहा है एक तरफ तो पंजाब सरकार नशे के खिलाफ यह बड़ा सराहनीय काम कर रही है तो दूसरी तरफ अब उन शरारती तत्वों द्वारा अब पंजाब में मंदिरो को निशाना बनाना पंजाब में पंजाबीवासियों को धर्म के नाम पर डराया जा रहा है पंजाब की और पंजाबियों की एक दारू करता को तोड़ने की कोशिश की जा रही है जिसमे हिन्दू नेताओं का कत्ल करना मंदिरो मे हमले करना ये सब दर्शाता है की पंजाब मे फिर से 1984 जैसा माहौल पैदा करने की साजिश की जा रही है अगर हिंदू नेता यां शिव सैनिक अपनी सुरक्षा की मांग करते हैं तो कोई गलत नहीं करते इसलिए हमारा डी.जी.पी साहिब से नवेदन है की मंदिरो को और शिवसेनिको को और हिन्दू नेताओं को सुरक्षित किया जाए और उन शरारती तत्वों को जल्द से जल्द पड़कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए अजय बब्बर ने कहाँ की हम केंद्र सरकार से नवेदन करते है की पंजाब मे तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू किया जाएΦ