बेगमपुर में श्मशान घाट का उद्घाटन करते विधायक सुखविंदर सिंह कोटली, नगर कौंसिल अध्यक्ष दर्शन सिंह करवाल, पार्षद सुषमा कुमारी राजेश कुमार राजू उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जालंधर ग्रामीण व अन्य !

पंजाब राजनीति

जालंधर, 10 अप्रैल (सचिन) :- आदमपुर के नजदीक परते मोहल्ला बेगमपुर में कांग्रेस पार्टी के माजूदा MLA सुखविंदर सिंह कोटली ने मोहल्ला को सूंदर बनाने हेतु मुहिम चलाई जिस में मोहल्ला को सूंदर बनाने हेतु अन्य मुदो पर चर्चा की गई इस मोहिम को मुख्य रखते हुए सुखविंदर सिंह कोटली द्वारा विकास किया विकास करण मुहिम के तहत 10 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 1 बेगमपुर श्मशानघाट के नवीनीकरण का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर गाँव के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली, नगर कौंसिल अध्यक्ष दर्शन सिंह करवाल, पार्षद सुषमा कुमारी के नेतृत्व में किया गया उनके साथ नगर परिषद उपाध्यक्ष बीना चौदा, पार्षद भूपिंदर सिंह, पार्षद हरजिंदर सिंह, पार्षद जुगिंदर पाल, पार्षद सुरिंदर पाल, सेहरी अध्यक्ष दसविंदर कुमार चंद, वरुण चौदा, वरिष्ठ युवा कांग्रेस नेता अजय शिंगारी भी थे। परमजीत सिंह सोढ़ी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, ज्ञान सिंह चेयरमैन एससी विभाग आदमपुर, राजेश कुमार राजू उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जालंधर ग्रामीण, पूर्व एमसी सोहन लाल जस्सी, कैप्टन गुरमीत सिंह, रवि चुंबर, देश राज धीर, सुखजीत कुमार, सतनाम सत्तू, बाबा निंदर, दीपू हंस, संजीव कुमार दानी, छोटू, फकीर चंद जस्सी, रमेश कुमार, साहिल कुमार, नवी, देश राज, बॉबी, अशोक कुमार कालू, बीबी जसवीर कौर, प्रिया, बिंदर, सुरिंदर कौर जस्सी, मंजीत जस्सी, बिंदर, रेखा, भोला, बानी और अन्य मोहल्ला निवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *