रेलवे के फ़िरोज़पुर मंडल पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोलास के साथ मनाई गई
Aaj Tak Aamne Saamne
जसपाल सिंह
Cont 9878552070
उत्तर रेलवे के फ़िरोज़पुर मंडल मैं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित किया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने बताया कि संविधान में समानता न्याय और बंधुत्व की भावना को जो भाव बाबा साहब ने दिया है उसी का परिणाम है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर अम्बेडकर ने उत्तर केवल सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि राजनीतिक क्षेत्र में भी बहुत अहम भूमिका निभाई ।बाबा साहब ने भारतीय संविधान को एक लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष और समानतावादी दस्तावेज़ के रूप में तैयार किया। संविधान में उन्होंने सामाजिक न्याय समानता स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों को मूल आधार बनाया।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री आर के कालड़ा, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्रीमती साक्षी सिंह व वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी तथा मण्डल के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन एवं एसोसियशन के पदाधिकारियों ने भी बारी-बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा बाबा साहब के जीवन पर अपने-अपने विचार प्रकट किये।