सोलन मेँ एल.आई.सी एवमं पीआईबी ने संयुक्त तौर पर “एक दिन एक घंटा एक साथ: राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक श्रमदान” किया
‘स्वच्छता ही सेवा – 2025’ अभियान तहत सोलन के पुराने बस स्टैँड व मार्किट के आस-पास किया स्वच्छता श्रमदान
सोलन/चंडीगढ़: 25 सितंबर, 2025 एसके सक्सैना
सोलन मेँ भारतीय जीवन बीमा निगम एवं पत्र सूचना कार्यालय, चंडीगढ़ (PIB) ने संयुक्त तौर पर स्वच्छता ही सेवा – एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान अभियान चलाया। इस कार्यक्रम में एल.आई.सी एवं पीआईबी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिससे स्वच्छ भारत के स्वप्न के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता दर्शाई गई। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने सोलन के पुराने बस स्टैँड, बाजार एवं पार्क के आस-पास सफाई की, जिससे स्वच्छ भारत मिशन के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रदर्शन देखने को मिला।
इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर सफाई कार्य में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि स्वच्छता के इस अभियान को संकल्प बनाने का भी निर्णय किया। पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता के हित में जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, जिसमें स्वच्छता और सतत जीवन के प्रति अपने समर्पण को दोहराया गया।
इस अवसर पर एल.आई.सी सोलन ब्रांच के सीनीयर मैनेजर, श्री रमेश गांधी ने अपने विचारों को सांझा करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एक जन आंदोलन है, जिसमें सभी की भागीदारी होना अनिवार्य है। स्वच्छता केवल सरकारी पहल नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और यदि हर एक नागरिक अपनी इस जिम्मेदारी को सच्चाई से निभाए तो स्वच्छ भारत व विकसित भारत का सपना साकार हो सकता है। स्वच्छता को नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए उन्होंने जोर दिया कि यह कोई साल में एक दिन किए जाने वाले कार्य नहीं बल्कि प्रत्येक दिन किये जाने वाली प्रतिबद्धता है। उन्होँने बताया कि लोगोँ को स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए उनकी ब्रांच सोलन जिले के विभिन्न एरिया मेँ स्वच्छता जागरुकता वैन भी चलाई जा रही है।
इस अवसर पर पीआईबी चंडीगढ़ ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता को एक दिन की गतिविधि तक सीमित न रखकर इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाया जाए। समाज के सभी वर्गों को इस जन आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। अभियान के दौरान, प्रतिभागियों ने न केवल सफाई की, बल्कि स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
****