Punjab : बर्खास्त BSF के कांस्टेबल का कारनामा, पंजाब-हिमाचल पुलिस में मची भगदड़

अपराध पंजाब

पुलिस ने हिमाचल पुलिस को भी अलर्ट कर दिया और कुछ ही घंटों में इस मामले के 2 आरोपियों को हिमाचल के नूरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

पठानकोट : जिले के एक हाईप्रोफाइल परिवार से करीब 7 साल के बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने आया। अपहरणकर्ता बच्चे का अपहरण कर उसे हिमाचल ले गए और परिवार से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांग की। घटना गत दिन शुक्रवार सैली रोड स्थित शाह कालोनी की है जब दोपहर स्कूल से लौट रहे 6 साल के मासूम को उसकी बहन के सामने कार सवार अपहरण करके ले गए। इस दौरान आरोपी जाते समय एक चिट्ठी भी फेंक गए। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पंजाब और हिमाचल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रात को बच्चे को बरामद कर लिया और माता-पिता को सौंप दिया। अपहरणकर्ताओं में एक बर्खास्त बीएसएफ कांस्टेबल भी शामिल था।

जानकारी के मुताबिक, बीती दोपहर पठानकोट से एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था जिसमें सफेद गाड़ी में सवार अपहरणकर्ता बच्चे का अपहरण करते दिख रहे थे। इसी बीच उन्होंने गाड़ी से एक चिट्ठी फेंक गए और बच्चे को लेकर चले गए। स्कूल से घर आ रहे बच्चे की बहन ने जब ये देखा और चिट्ठी उठाकर अपने माता-पिता को सौंप दी, जिसमें लिखा हुआ था, हैलो, आपका बेटा हमारे पास सेफ है… तब तक जब तक यह बात हमारे और तुम्हारे बीच है। अगर बात बाहर आई, पुलिस को पता चला तो तुम्हारा बेटा वापस नहीं मिलेगा। हमारी डिमांड 2 करोड़ है… डू अरेंज आई विल कंटैक्ट यू। इसके बाद माता-पिता ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *