– *सरकार पंजाब को शहीदों के सपनों का राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध : डा. रवजोत सिंह*
– कैबिनेट मंत्री ने शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह को शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि दी
–
– कहा, लोहियां खास में वाटर सप्लाई और सीवरेज प्रोजेक्ट के लिए खर्च किए जाएँगे 50 करोड़
– ‘अदाकार मंच मोहाली’ द्वारा पंजाबी नाटक ‘धनु लेखारी नानका’ का सफल मंचन
– शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह केआजादी की लड़ाई में योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता: संत बलबीर सिंह सीचेवाल
लोहियां खास/जालंधर, 23 मार्च: सरकार पंजाब को शहीदों के सपनों का राज्य बनाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। यह विचार पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के शहीदी दिवस को समर्पित दशमेश पार्क, लोहियां खास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए ।
यहां मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धा के फूल अर्पित करते हुए कहा कि राज्य सरकार शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह और बाबा साहेब डॉ.बीआर अंबेडकर जी के सपनों का पंजाब बनाकर राज्य को फिर से रंगाला पंजाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब की वर्तमान सरकार ने शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी के सपनों को पूरा करने की शुरुआत भी खटकड़ कलां से शपथ लेने के बाद की। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पंजाब के सभी सरकारी दफ्तरों में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीरें लगाई गई हैं।इस मौके पर स्थानीय निकाय मंत्री ने लोहिया खास में जलापूर्ति और सीवरेज परियोजनाओं के लिए 50 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लोहियां खास इलाके में 3 एम.एल.डी. क्षमता का जल उपचार संयंत्र एवं 3 एमएलडी क्षमता का सीवरेज उपचार संयंत्र स्थापित किया जाएगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह ने राज्य के समग्र विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार शहीदों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान जहां सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बुजुर्गों, विधवाओं, निराश्रित महिलाओं और बच्चों तथा दिव्यांगों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, वहीं निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए 118 नए एमिनेंस स्कूल शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को और अधिक आधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सिंगापुर और फिनलैंड से शिक्षकों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्यवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है, जिससे 90 प्रतिशत घरों का बिजली बिल शून्य आया है।
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किए गए आम आदमी क्लीनिकों से अब तक 3 करोड़ लोग मुफ्त इलाज और दवाओं से लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोगों को उनके घर पर ही नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी सेवा के तहत सरकारी सेवाओं का लाभ घर तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए ‘ युद्ध नशे के विरुद्ध ‘ अभियान शुरू किया है, जिसके परिणाम बहुत सार्थक सामने आ रहे है।
इस अवसर पर प्रमुख पर्यावरणविद् एवं राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह द्वारा दी गई शहादत देशवासियों विशेषकर युवाओं को देश सेवा के लिए सदैव प्रेरित करती रहेगी।
इस अवसर पर फूड कमीशन, पंजाब के चेयरमैन बाल मुकंद शर्मा के विशेष प्रयासों से ‘अदाकार मंच मोहाली’ द्वारा पंजाबी नाटक ‘धनु लेखारी नानका’ का सफल मंचन किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कायदा-ए-नूर किताब भी रिलीज की।
इस मौके पर पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी , आप नेता पिंदर पंडोरी सहित विभिन्न हस्तियां मौजूद रही।
——————