भगवंत मान सरकार द्वारा अपराधियों को सरक्षण देने के चलते पंजाब की कानून व्यवस्था फेल-श्वेत मलिक

पंजाब राजनीति

भगवंत मान सरकार द्वारा अपराधियों को सरक्षण देने के चलते पंजाब की कानून व्यवस्था फेल-श्वेत मलिक

पुलिस अधिकारियों को बंधक ना बना स्वंत्रता से काम करने दे मान सरकार

पंजाब भाजपा का शिष्टमंडल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर इस मामले की जांच एन.आई.ए से करवाने की करेगा मांग

जालंधर 11अप्रैल ( एसके सक्सैना) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया से मिलने के लिए उनके निवास स्थान पहुंचे उन्होंने मनोरंजन कालिया के घर पर आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड अटैक की कड़े शब्दों में निंदा की श्वेत मलिक ने कहा कि आज पंजाब के आम आदमी पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान जालंधर शहर में थे और इसके बावजूद उन्होंने मनोरंजन कालिया जी से मुलाकात नहीं की जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री हैं उन्होंने कहा कि मनोरंजन कालिया जी से ना मिलना भगवंत मान सरकार की छोटी मानसिकता को दर्शाता है उन्होंने कहा कि किस तरह उत्तर प्रदेश में मायावती कार्यकाल और अखिलेश के कार्यकाल में गुंडागर्दी अराजकता का बोलबाला था और कानून व्यवस्था की रोज धज्जियां उड़ाई जाती थी और उसके बाद योगी आदित्यनाथ जी का कार्यकाल आया और वही पुलिस उन दोनों के कार्यकाल में थी और वही पुलिस भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यकाल में है जिससे कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी और अराजकता का नामोनिशान मिट चुका है और इससे यह साबित होता है कि कानून व्यवस्था लागू करवाने वाले व्यक्ति की अगर नियत साफ हो तो वह कुछ भी कर सकता है श्वेत मलिक ने कहा कि दूसरी तरफ मान सरकार के कार्यकाल में जिस तरह पुलिस वालो पर हमले हो रहे हैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी पुलिस वालों को बेइज्जत कर रहे हैं और उन पर गोलीबारी कर रहे हैं जिससे कि पंजाब पुलिस का मनोबल कम हुआ है यह वही पंजाब पुलिस है जिसने पंजाब से आतंकवाद का खात्मा कर दिया था और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में मुंबई में इतना बड़ा आतंकवादी हमला हुआ और वह चुप रहे सीमा पर जवानों के सर कलम कर दिए जाते थे और वह चुप रहे और नवाज़ शरीफ़ ने उन्हें देहाती औरत तक कह दिया था और वह चुप रहे और दूसरी तरफ अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार थी जिन्होंने नवाज़ शरीफ़ को कारगिल में करारी हार दी और मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में यासीन मलिक के साथ मीटिंगों का दौर चलता था जिसने हमारे एयरफोर्स के जवानों को मारा था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में वह जेल में है भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारों ने कश्मीर छत्तीसगढ़ में आतंकवाद का खात्मा किया और वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर उन्ही की जमीन पर आतंकवाद और आतंकवादियों का खात्मा किया इसे कहते हैं नेतृत्व और यही सब शक्तियां और ताकत भगवत मान सरकार के पास भी है पर उन्होंने पूरे प्रदेश में माफिया आतंकवाद गुंडागर्दी और अराजकता के आगे आत्म- समर्पण किया हुआ है आज पूरे प्रदेश में लोगों के घरों पर ग्रेनेड अटैक गोलीबारी पुलिस स्टेशनों में बम धमाके, रॉकेट लांचर से हमले कारोबारी से रंगदारी और फिरौती जैसी घटनाएं रोजाना आम सी बात हो चुकी है।जिससे कि भगवंत मान की सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा आज पूरे पंजाब के लोग खौफजादा माहौल में अपनी जिंदगी जी रहे हैं श्वेत मलिक ने कहा कि ज्ञानी जैल सिंह और दरबारा सिंह की राजनीतिक लड़ाई में पंजाब को आतंकवाद की आग में झुलसा दिया था जिससे पंजाब के हजारों बेगुनाह लोगों की जान गई थी।आज पंजाब सरकार भी उसी राह पर चल रही है। श्वेत मलिक ने कहा कि पंजाब सरकार अगर भाजपा नेताओं पर हुए हमले की जांच को पूरी पारदर्शिता से नहीं करेगी तो हम सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मांग कर इसकी जांच एन.आई.ए.को सौंपने के लिए गुजारिश करेंगे ताकि इस मामले की जांच गहराई तक हो सके ।इस मौके पर उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश , पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा,पूर्व विधायक शीतल अंगूराल, मनजीत सिंह राय,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रमन पब्बी आदि मौजूद थे।

कैप्शन-मनोरंजन कालिया के घर पहुंचकर ग्रेनाइट हमले को लेकर बातचीत करते श्वेत मलिक,सुशील शर्मा,सोम प्रकाश,सुरजीत रखड़ा,शीतल अंगुराल व अन्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *