डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने 27 लाख रुपए की लागत से स्कूलों में हुए विकास कार्यों का किए उद्घाटन
– कहा, सरकारी स्कूलों को उपलब्ध करवाई जा रही है हर जरुरी सुविधाएं
गढ़शंकर, 15 अप्रैलः पंजाब सरकार की ओर से शुरू किए गए ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ अभियान के अंतर्गत आज डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों में करीब 27 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री रौड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। सरकार का उद्देश्य है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बेहतर शैक्षणिक माहौल मिले। इसी क्रम में गढ़शंकर हलके में भी शिक्षा क्षेत्र में बड़े स्तर पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
डिप्टी स्पीकर ने आज सरकारी प्राइमरी स्कूल जस्सोवाल में नवनिर्मित क्लासरूम व चारदीवारी, सरकारी मिडिल स्कूल जस्सोवाल में क्लासरूम, सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूल भरोवाल में चारदीवारी, सरकारी प्राइमरी स्कूल ददियाल में भवन की मरम्मत और सरकारी प्राइमरी स्कूल पक्खोवाल बीहड़ां एवं सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खोवाल बीहड़ां में अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी बताया कि गढ़शंकर क्षेत्र के और भी स्कूलों में भविष्य में कई योजनाएं शुरू की जाएंगी।
श्री रौड़ी ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल कराएं, क्योंकि अब सरकारी स्कूल किसी भी निजी स्कूल से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह क्रांति सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि जनता के सहयोग से ही सफल हो सकती है। इस मौके पर शिक्षक कुलदीप सिंह, कमलेश कुमारी, राम रतन कुमार, मनप्रीत कौर, संदीप रानी, लखविंदर सिंह, जगदीश कौर के अलावा पंचायत प्रतिनिधि, गांववासी और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।