*चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वर्चुअलएक्स शिखर सम्मेलन की हुई शुरुआत*
*चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वर्चुअलएक्स शिखर सम्मेलन शुरू*
*चंडीगढ़, 17 अप्रैल:* (मनदीप कौर) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में गुरुवार 17 अप्रैल को विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और एनिमेशन के विविध पहलुओं पर दो दिवसीय वर्चुअलएक्स शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई। शिखर सम्मेलन का आयोजन चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के एनीमेशन विभाग द्वारा वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार तथा एबीएआई (बैंगलोर एनीमेशन उद्योग संघ) के सहयोग से किया जा रहा है।
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देने और सरकार की ‘क्रिएट इन इंडिया’ पहल का समर्थन करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय और एबीएआई द्वारा आयोजित किए जा रहे डब्ल्यूएएफएक्स, वेव्स व वीएफएक्स चैलेंज की क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर क्षेत्र भागीदार के रूप में अहम भूमिका निभा रहा है।
शिखर सम्मेलन के दौरान जिन प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई, उनमें बहुप्रतीक्षित एनिमेटेड फीचर फिल्म ‘छावा’ के निर्माण के पीछे की अंतर्दृष्टि, साथ ही नेटफ्लिक्स की आगामी एनिमेटेड फिल्म ‘वुल्फ किंग’ भी शामिल है। कार्यक्रम में कंप्यूटर जनरेटेड इमेजरी, विजुअल इफेक्ट्स और विस्तारित वास्तविकता (एक्सटेंडिट रियलिटी एप्लीकेशन) अनुप्रयोगों में अत्याधुनिक विकास को भी शामिल किया गया है, जो क्रिएटिव टेक्नालोजी क्षेत्र में छात्रों और विशेषज्ञों (प्रोफेशनल्स) को मूल्यवान जानकारी प्रदान करेगा।
शिखर सम्मेलन का उद्घाटन विभागाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार, सहायक निदेशक प्रो. पामिल अरोड़ा और श्री अजयपाल सिंह चन्ना ने किया तथा उद्योग जगत के कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
उद्घाटन भाषण में उप कुलपति (शैक्षणिक मामले) प्रो. डॉ. वी.आर. रघुवीर ने विद्यार्थियों को बताया कि विश्वविद्यालय उन्हें एक ऐसा वातावरण देने का प्रयास करता है, जहां विद्यार्थी प्रयोग कर सकें, नई चीजों को सीख सकें और यदि कहीं कठिनाई आए तो उसका सामना करने साथ, वे भविष्य के लिए तैयार रहें।
द मिल के कार्यकारी निदेशक श्री चंद आरके, एबीएआई के अध्यक्ष श्री बीरेन घोष, पिक्सेल एंड रेशियो के संस्थापक और क्रिएटिव निदेशक श्री अनिरबनदीप दत्ता, ज़ेबू एनिमेशन के निदेशक श्री वीरेन पटेल, क्राफ्टन के कला निदेशक श्री श्याम देशपांडे और द मिल के क्रिएटिव विभाग के प्रमुख श्री राकेश वेणुगोपालन ने भी छात्रों और अन्य शिखर सम्मेलन प्रतिभागियों के साथ रोचक पहलु और दृष्टिकोण साझा किए। उत्तर क्षेत्र की डब्ल्यूएएफएक्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी और अतिथियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा। क्षेत्रीय विजेता वेव्स-2025 में 24 घंटे में चुनौती से निपटने की प्रतिस्पर्धा करेंगे। प्रतियोगी वीएफएक्स शॉट बनाने के लिए हरे मैट स्क्रीन, 3डी एसेट्स और एफएक्स लाइब्रेरी का उपयोग करेंगे। प्रत्येक श्रेणी में चैम्पियन को नकद पुरस्कार और विशेष उपहार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। शिखर सम्मेलन 18 अप्रैल शुक्रवार को भी जारी रहेगा, जिसमें दृश्य प्रभाव, एनीमेशन और गेमिंग पर आगे के सत्र होंगे।
WAFX प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2100417