- – *जैविक खेती धरती को जहर मुक्त करने का सबसे अच्छा तरीका : मोहिंदर भगत*
जालंधर, 8 अप्रैलः
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने आज भार्गव कैंप में शिवा ऑर्गेनिक ट्रेडर्स के नए शोरूम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मोहिंदर भगत ने कहा कि धरती को जहर मुक्त बनाने के लिए जैविक खेती सबसे अच्छा उपाय है। इससे न केवल पृथ्वी जहर मुक्त होगी, बल्कि हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि जैविक खेती से हमारा शरीर स्वस्थ और बीमारियों से मुक्त रहेगा।
श्री भगत ने कहा कि धरती हमारी माता है और इसे विषाक्त होने से बचाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जहां हम पृथ्वी को विषाक्त होने से बचाएंगे, वही अपने बच्चों को स्वच्छ वातावरण और स्वस्थ जीवन भी दे सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जैविक खेती के माध्यम से सब्जियां, फल और अनाज कम लागत पर उगाए जा सकते है और इससे होने वाला मुनाफा हमारी उम्मीदों से कहीं अधिक है।
इस अवसर पर शिवा आर्य, सुदेश भगत, राम चंद्र और निर्मल सिंह भी उपस्थित थे।