*पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त – सुशील रिंकू*
*पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए हमले की कड़ी निंदा*
*अपराधियों के हौसले बुलंद, पंजाब अराजकता की ओर*
*जालंधर, 08 अप्रैल 2025।* भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने जालंधर में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। सुशील रिंकू ने कहा है कि पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। जिससे सूबे में लगातार हैंड ग्रैनेड से हमला किया जा रहा है।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि भगवंत सिंह मान की सरकार में पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पंजाब अराजकता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने से 100 मीटर दूर इन हमलावरों की बेखौफ हरकत पंजाब के जंगल राज की कहानी बयां करती है।
सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब पुलिस का इंटेलिजेंस भी पूरी से फेल्योर है। पंजाब पुलिस अगर अपना काम अच्छे से करती तो आज ऐसे हमले देखने की नौबत न आती। उन्होंने कहा कि हमलावर बेखौफ होकर ग्रैनेड फेंक रहे हैं, सरकार इसे दबाने की कोशिश कर रही है।