*श्री 108 संत हरीदास महाराज जी डेरा ढेहपुर में पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने मत्था टेका*
– *ब्रह्मलीन संत श्री सुरिंदर दास जी महाराज की पावन मूर्ति स्थापित*
*कठार/जालंधर, 11 अप्रैल 2025 एसके सक्सैना
।* श्री 108 संत हरीदास महाराज जी डेरा ढेहपुर कठार में आज ब्रह्मलीन संत श्री सुरिंदर दास जी महाराज की पावन मूर्ति स्थापित की गई। इस मौके पर पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील रिंकू ने हाजिरी लगाई और संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री 108 संत हरीदास जी डेरा ढेहपुर कठार में डेरा सचखंड बल्ला के गद्दी नशीन संत श्री निरंजन दास जी महाराज के कर कमलों द्वारा ब्रह्मलीन संत श्री सुरिंदर दास जी महाराज की पावन मूर्ति स्थापित की गई। इस मौके पर श्री 108 संत हरीदास जी डेरा ढेहपुर कठार के गद्दी नशीन संत श्री प्रदीप दास जी समेत कई संत उपस्थित हुए।