विधायक रमन अरोड़ा ने राज्य सभा सदस्य स.हरभज सिंह के सहयोग से शुरू की मोबाइल एम्बुलेंस सेवा

पंजाब राजनीति स्वास्थ्य

विधायक रमन अरोड़ा ने राज्य सभा सदस्य स.हरभज सिंह के सहयोग से शुरू की मोबाइल एम्बुलेंस सेवा

एसके सक्सैना
Aaj Tak Aamne Saamne
Cont🤳 9878552070

श्री कष्ट निवारण बाला चेरिटेबल ट्रस्ट की मदद से घर घर पहुंचेगा मुफ्त इलाज

आज जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा का ड्रीम प्रोजेक्ट घर घर मुफ्त इलाज पहुंचाना राज सभा सदस्य स. हरभजन सिंह के सहयोग से पूरा हुआ आज विधायक रमन अरोड़ा ओर राज्य सभा सदस्य स. हरभजन सिंह के सहयोग से सिविल अस्पताल को 2 नई हाईटेक एम्बुलेंस दी गई जिस का संचालन श्री कष्ट निवारण बालाजी चेरिटेबल ट्रस्ट करेगा ओर पूरे हलका केंद्रीय में घर घर मुफ्त इलाज मुहैया करवाएगी । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था जो आज पूरा हुआ है इस के साथ विधायक ने बताया ये मोबाइल एम्बुलेंस हलका केंद्रीय के हर वार्ड में पहुंचेगी ओर सभी को फ्री स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएगी एम्बुलेंस में एक माहिर डॉक्टर की टीम तैनात की जायगी जो लोगो का फ्री में चेक अप करेगी ओर फ्री में दवाइयां देंगी । एम्बुलेंस को पूरा हाईटेक तरीके से बनाया गया है जिस के लागत करीब 37 लाख के आस पास अयी है जिस का पूरा सहयोग राज्य सभा सदस्य स.हरभजन सिंह की और से किया गया है ओर उन्हों की ओर से आगे भी पूरा सहयोग देने का वादा किया है । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया आम आदमी पार्टी ने एक ही नारा दिया है घर घर मुफ्त स्वस्थ सुविधा देना जिस में तहत आज से मोबाइल एम्बुलेंस सुविधा शुरू की गई है जो घर घर जा कर मुफ्त स्वस्थ सेवा प्रधान करेगी । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया मोबाइल एम्बुलेंस का पूरा संचालन श्री कष्ट निवारण बाला चेरिटेबल ट्रस्ट करेगी ओर जिस का पूरा फीडबैक स.हरभजन सिंह ओर मेरे ओर से लिया जायगा इसके साथ विधायक रमन अरोड़ा ने अपना पुरा सहयोग देने के लिए राज्य सभा सदस्य स. हरभजन सिंह का धन्यवाद किया । इस मौके पर श्री कष्ट निवारण बालाजी चेरिटेबल ट्रस्ट के मेंबर्स राकेश जसूजा , अमित गुंबबर ,शैली खन्ना , अमित चढ़ा ,नरबीर सिंह , संदीप जग्गा , सोनू खन्ना , राजीव मुंजाल , राजू चावला , राज अरोड़ा ,रमेश अरोड़ा ,नरेश शर्मा सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह ढिल्लो, रवींद्र बंसल , परवीन पलवान ,गंगा देवी ,जसविंदर सिंह बिल्ला ,जतिन गुलाटी, लागंदीप सिंह, गुरप्रीत कौर, मुनीश शर्म, हरजीत मिहनस, राजीव गिल,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *