पंजाब में दहशत फैलाने की साजिश में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की गहरी साठगांठ – तरुण चुग

पंजाब राजनीति

पंजाब में दहशत फैलाने की साजिश में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की गहरी साठगांठ – तरुण चुग

चंडीगढ़, 13 अप्रैल 2025:

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों दल जानबूझकर पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी गतिविधियों को लेकर इनकी लापरवाही और असंवेदनशीलता साफ दिखाई दे रही है।

चुग ने कहा कि कांग्रेस और आप की यह साठगांठ केवल राजनीतिक लाभ के लिए है। पाकिस्तान प्रेरित आतंकी घटनाओं के बीच जब पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल है, तब इन दोनों दलों का रवैया न केवल गैर-जिम्मेदाराना है बल्कि शांति व्यवस्था के लिए सीधा खतरा है।

उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार राज्य में हो रही ग्रेनेड हमलों की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल रही है। वहीं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा “50 बम पंजाब में आ चुके हैं” जैसे भय फैलाने वाले बयान देकर जनता में दहशत एवं भय का माहौल बना रहे हैं।

तरुण चुग ने पंजाब सरकार की खुफिया एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यदि प्रताप सिंह बाजवा के पास वाकई ऐसी कोई संवेदनशील एवं पुख्ता जानकारी है, तो वे उसे राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा करें, वरना ऐसे बयानों के माध्यम से जनता में दहशत फैलाना बंद करें। इस तरह की बयानबाज़ी से जनता में भय बढ़ता है, आतंकियों के हौसले बुलंद होते हैं और आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ती है।

चुग ने कहा कि पिछले छः महीनों में पंजाब में सोलह से अधिक ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। आम लोग पहले ही डर और असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं, और ऐसे में कांग्रेस के नेता जानबूझकर हालात को और खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सीमापार से आने वाले हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध प्रतिबद्ध एवं सक्षम है। लेकिन पंजाब की आपदा सरकार की उदासीनता और कांग्रेस की भड़काऊ बयानबाज़ी स्थिति को और भी अधिक चिंताजनक बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *