जातिगत जनगणना का फ़ैसला ऐतिहासिक और युगांतकारी : चुग

पंजाब

जातिगत जनगणना का फ़ैसला ऐतिहासिक और युगांतकारी : चुग
कांग्रेस ने ओबीसी ,एस सी,एसटी को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया :चुग

चंडीगढ़ /नई दिल्ली : 1 मई 2025 (एसके सक्सेना)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने मोदी सरकार के जातिगत जनगणना के फ़ैसले को जनहित में ऐतिहासिक फ़ैसला बताया । मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने जो अगली जनगणना में जातिगत आकड़ों को शामिल करने का फ़ैसला लिया गया है यह ऐतिहासिक और युगांतकारी फ़ैसला है ।
चुग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति की राजनीति नहीं हर जाति का कल्याण ,समाज के हर वर्ग का कल्याण हो इसी सोच के साथ प्रधान मंत्री जी ने निरंतर कल्याण के कार्य किए
चुग ने कांग्रेस पार्टी को याद दिलाते हुए कहा कि आज जातिगत जनगणना का श्रेय लेने की होड़ में लगे राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस के शासन में यह क्यों नहीं हुई? नेहरू खुद जातिगत जनगणना के विरोधी थे और कांग्रेस ने ही काका कालेलकर रिपोर्ट भी दबा दी थी, मंडल आयोग के समय इंदिरा गांधी ने रिपोर्ट का विरोध किया, तत्कालीन गृहमंत्री ज्ञानी जैल सिंह ने जातिगत जनगणना की मांग खारिज की, और राजीव गांधी भी इसके पक्ष में नहीं थे। यूपीए सरकार ने सिर्फ कैबिनेट में विचार का आश्वासन देकर बात टाल दी थी। कांग्रेस का असली चेहरा कुछ और है, जो हर बार नकली मुखौटे के पीछे छिपा रहता है।राहुल गांधी की कांग्रेस का विजन सिर्फ समाज के विभाजन का रहा है,

चुग ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र अवसरवादी और
वोटबैंक की राजनीति करने वाला रहा है। आज कांग्रेस की फैमिली फर्स्ट ,घमंड और पाखंड में डूबी है। कांग्रेस पार्टी के बयानों से पता चलता है कि उनके लिए सामाजिक न्याय महज राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए है।

चुग ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की नीति का यह तार्किक और सैद्धांतिक विस्तार है।यह फ़ैसला सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के भावों के अनुरूप है
भारतीय समाज की अंतिम सीढ़ी पर खड़ी और अब तक विकास में वास्तविक भागीदारी से वंचित जातियों की पहचान और उनके उत्थान का मार्ग प्रशस्त होगा।मोदी जी के नेतृत्व में
लिया गया जातिगत जनगणना का निर्णय सामाजिक न्याय के प्रति एनडीए की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *