इस साल की दुनिया के सौ सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल आलिया भट्ट उन गिने चुने सितारों में शामिल हो गई हैं जिन्हें किसी अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड ने अपने उत्पादों का प्रचार दुनिया भर में करने के लिए चुना। आलिया की शोहरत को ये नया सलाम आया है फ्रांस के ब्यूटी ब्रांड लॉरियल की तरफ से। जी हां, इस ब्रांड ने आलिया भट्ट को अपना ग्लोबल ब्रांड अंबेसडर बनाया है।
अपनी आंतरिक शक्ति पर भरोसा करने और इस भरोसे के जरिये आसपास की दुनिया बदलने की कूवत रखने वाली महिलाओं की शख्सियत को सलाम करने की लॉरियल की परंपरा का नया नाम आलिया भट्ट हैं। उनको ग्लोबल ब्रांड अंबेडसर बनाने की जो वजह बताई जा रही है, वह है आलिया भट्ट का एक से अधिक भाषाओं के सिनेमा में काम करना, उनको मिले देसी-विदेशी पुरस्कार और उनकी फिल्मों को समीक्षकों की तरफ से मिलने वाली तारीफें। हिंदी सिनेमा में नंबर वन भी वह रह चुकी हैं।
वायोला डेविस, जेन फॉन्डा, इवा लोंगोरिया, केंडल जेनर, एली फैनिंग और कमिला कबेला जैसी मशहूर शख्सियतों की सूची में नया नाम आलिया भट्ट का जुड़ना भारतीय मनोरंजन जगत के लिए भी हलचल मचा देने वाला है। आलिया कहती हैं, ‘लॉरियल पेरिस परिवार की सदस्य बनकर न सिर्फ मैं बहुत ही ज्यादा रोमांचित हूं, बल्कि दुनिया की चंद मजबूत और शक्तिशाली शख्सियतों के साथ खड़ा होना भी एक अलग ही अनुभव है। इस ब्रांड का नाम ही महिला सशक्तिकरण की प्रतिध्वनि बन चुका है। मेरा इससे ताल्लुक इस बात से भी जुड़ता है, क्योंकि ये हर महिला को मूल्यवान और भीतर से मजबूत महसूस कराता है’।
आलिया भट्ट को भारतीय सिनेमा की उन चंद अभिनेत्रियों में गिना जाता है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस सफलता और समीक्षकों की तारीफ के बीच एक सुंदर संतुलन बनाए रखा है। उनकी पिछली तीनों फिल्में साल की टॉप 10 फिल्मों में शुमार रही हैं। पांच साल पहले आलिया ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस भी शुरू किया है। नेटफ्लिक्स की मानें तो उनकी बनाई पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ रिलीज के पहले दो हफ्ते तक दुनियाभर में उनके ओटीटी पर देखी गई गैर अंग्रेजी सामग्री में नंबर दो पर रही है। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज सीरीज ‘पोचर’ की वह कार्यकारी निर्माता भी रही हैं। हालांकि, इस सीरीज की रिलीज के दौरान आलिया भट्ट को अपने चमड़े के महंगे बैगों के चलते आलोचना का भी सामना करना पड़ा। साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘संघर्ष’ में पहली बार बड़े परदे पर नजर आईं आलिया भट्ट को पिछले साल की औसत सफल फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के अलावा ओटीटी ओरिजिलन फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में भी देखा गया। अगले महीने उनकी नई फिल्म ‘जिगरा’ रिलीज होने वाली है जिसे उनकी कंपनी ही बना रही है। फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ से मशहूर हुए निर्देशक वासन बाला इसे निर्देशित कर रहे हैं। इसके अलावा आलिया यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग भी इन दिनों कर रही हैं।