राजनीतिक पार्टियों का गिरा मयार, नेता बोलने की अपनी हदें भूले: हरजीत सिंह गरेवाल

पंजाब राजनीति

राजनीतिक पार्टियों का गिरा मयार, नेता बोलने की अपनी हदें भूले: हरजीत सिंह गरेवाल

चंडीगढ़, 15 अप्रैल (मनदीप कौर ): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने पंजाब विधानसभा में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा बोलने में प्रयोग किए जा रहे शब्दों को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व शिरोमणि अकाली दल में पिछले कुछ वर्षों में राजनीतिक नेताओं के बोलने का म्यार बहुत गिर गया है। जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय है। यह लोग बिना कुछ सोचे-समझे कुछ भी बोल देते हैं, जिसकी कोई राजनीतिक परिभाषा नहीं होती। यहाँ तक कि यह लोग अपशब्द बोलने से भी गुरेज नहीं करते। यह नेता विधानसभा की मर्यादा को ठेस पहुँचाने से नहीं कतराते।

गरेवाल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय प्रकश सिंह बादल के समय में हर कोई उनसे मिल सकता था और वह हर आदमी की बात सुनते थे, लेकिन अब इसके प्रधान और अन्य कई नेताओं को गरूर सिर चढ़ कर बोल रहा है। वह कीसी की बात तक नहीं सुनते। आम आदमी पार्टी के नेताओं का भी यही हाल है। यह लोग सत्ता के नशे में चूर होकर अपनी शक्तियों का जमकर दुरूपयोग कर रहे हैं। प्रताप सिंह बजवा सहित कांग्रेस के कई अन्य नेता भी अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं करते और अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। यहाँ तक कि राहुल गाँधी का भी यही हाल है। उन्होंने राजनीतिक दलों के नेताओं को सोच-समझ कर बोलने की सलाह देते हुए कहा कि आप जनता के चुने हुए नुमाइंदे हैं, अगर आप असी अभद्र भाषा का प्रयोग करेंगें तो समाज को क्या संदेश जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *