इंडियनऑयल, पंजाब राज्य कार्यालय द्वारा नराकास (कार्यालय-1), चंडीगढ़ के तत्वावधान में आयोजित “विविधा” प्रतियोगिता का आयोजन

देश पंजाब

इंडियनऑयल, पंजाब राज्य कार्यालय द्वारा नराकास (कार्यालय-1), चंडीगढ़ के तत्वावधान में आयोजित
“विविधा” प्रतियोगिता का आयोजन

(इंडियनऑयल पंजाब राज्य कार्यालय द्वारा नराकास (कार्यालय-1), चंडीगढ़ के तत्वावधान में आयोजित “विविधा” प्रतियोगिता के दौरान लिया गया समूह चित्र)

(“विविधा” प्रतियोगिता के दौरान लिया गया छायाचित्र)

इंडियनऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (विपणन प्रभाग) पंजाब राज्य कार्यालय, चंडीगढ़ द्वारा दिनांक 19.03.2025 को नराकास (कार्यालय-1), चंडीगढ़ के तत्वावधान में “विविधा” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इंडियनऑयल राजभाषा गीत से की गयी। अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री हरदीप सिंह सोही, महाप्रबंधक, मानव संसाधन, पंजाब राज्य कार्यालय ने कहा हिंदी हमारी राजभाषा है एवं इसका प्रचार-प्रसार हम सबका दायित्व है। इसी क्रम में आज नराकास (कार्यालय-1) चंडीगढ़ के तत्वावधान में इंडियनऑयल द्वारा “विविधा” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इंडियनऑयल राजभाषा हिंदी के प्रति प्रतिबद्ध है। हम अपने कार्यालय में दैनिक कामकाज में राजभाषा हिंदी का अधिकतम प्रयोग कर रहे है। जिसमें हमें हमारे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त है। भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम एवं निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करना हमारी प्राथमिता रहती है। इस कार्यक्रम में सुश्री नीना मल्होत्रा, सदस्य सचिव नराकास (कार्यालय-1) चंडीगढ़ एवं उप निदेशक, राजभाषा, आयकर विभाग, चंडीगढ़ भी मौजूद थी। “विविधा” प्रतियोगिता का आयोजन श्री श्रीनिवास राव, सहायक प्रबंधक एवं हिंदी प्रभारी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड,बेंगलुरु, सुश्री डॉ. चंदा गुप्ता, सहायक प्रबंधक एवं हिंदी प्रभारी, मेकॉन लिमिटेड, नई दिल्ली एवं समन्वय कार्य डॉ. जगजीत कुमार, वरिष्ठ हिंदी अधिकारी, पंजाब राज्य कार्यालय, इंडियनऑयल द्वारा किया गया। नराकास (कार्यालय-1) चंडीगढ़ के सदस्य कार्यालयों में से कुल 15 प्रतिभागियों ने इस “विविधा” प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी द्वारा इंडियनऑयल द्वारा आयोजित रुचिकर एवं उत्साहवर्धक “विविधा” प्रतियोगिता की बहुत प्रशंसा की गयी। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. जगजीत कुमार, वरिष्ठ हिंदी अधिकारी, पंजाब राज्य कार्यालय, इंडियनऑयल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *