भारत सरकार की उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री श्रीमती निमूबेन जयंतीभाई बांभानिया ने गेहूं खरीद व्यवस्था की समीक्षा के लिए एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना और राजपुरा का दौरा किया
केंद्री पर 99 प्रतिशत गेहूं खरीद पूरी, सराहनीय काम : केंद्रीय मंत्री
पीआईबी-खन्ना (लुधियाना), (आज तक आमने सामने) 02 मई। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमूबेन जयंतीभाई बांभणिया ने शुक्रवार को एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना और राजपुरा का दौरा कर गेहूं खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। पंजाब के मंत्री लाल चंद कटारूचक भी केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद रहे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष पंजाब में गेहूं खरीद में शामिल आढ़ती व मजदूरों की मांग बारे केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बढ़ती महंगाई के चलते कमीशन एजेंटों की फीस बढ़ाने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पंजाब भर में भंडारण स्थान की कमी के मुद्दे को उठाया और इस बात पर जोर दिया कि राज्य केंद्रीय पूल के लिए अनाज खरीदता है और इसलिए उसे बेहतर भंडारण सुविधाओं की आवश्यकता है।
केंद्रीय राज्य मंत्री निमूबेन जयंतीभाई बांभणिया ने आश्वासन दिया कि मांगों और मुद्दों को सकारात्मक दृष्टिकोण से हल किया जाएगा। उन्होंने राज्य मंत्री को बताया कि भारत सरकार ने पीईजी योजना के माध्यम से राज्य में अधिक भंडारण क्षमता के सृजन को पहले ही मंजूरी दे दी है। लगभग 46 लाख मीट्रिक टन क्षमता को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है और यह कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में है। इससे राज्य की खाद्यान्न भंडारण प्रणाली और मजबूत होगी। पंजाब के कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को यह भी बताया कि पंजाब की मंडियों में गेहूं की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। अब तक मंडियों में 116 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 114 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है तथा किसानों को 23,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद का 99 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और किसान मंडियों से संतुष्ट होकर लौट रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री निमूबेन जयंतीभाई बांभणिया ने उत्कृष्ट खरीद व्यवस्था के लिए पंजाब सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुचारू और निर्बाध खरीद सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में कुल 2,885 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 1,864 नियमित केंद्र हैं, जबकि 1,021 अस्थायी हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष उच्च पैदावार के कारण बम्पर फसल से 124 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।
खन्ना अनाज मंडी के दौरे के दौरान दोनों मंत्रियों ने किसानों और आढ़तियों के साथ गेहूं की आवक और खरीद के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पंजाब सरकार के प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को खरीदे गए स्टॉक का समय पर उठान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
खन्ना और राजपुरा में मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री को खन्ना पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की संयुक्त सचिव सी शिखा, माननीय मंत्री की निजी सचिव श्रीमती जागृति सिंगला, एफसीआई के महाप्रबंधक बी श्रीनिवासन, खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक वरिंदर कुमार शर्मा, पनसप की एमडी सोनाली गिरि सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।