संतोष कुमार वर्मा आई ए एस अंधिकारी को नौकरी से बर्खास्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की

देश

कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा.
ब्यूरो चीफ

ब्राह्मण सभा ने संतोष कुमार वर्मा आई ए एस अंधिकारी को नौकरी से बर्खास्त कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की : एडवोकेट प्रदीप भारती

मोगा [पंजाब] 02 दिसंबर : कैप्टन.सुभाष.चंद्र शर्मा [ब्यूरो.चीफ];= मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष कुमार वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण वर्ग में देश भर में रोष दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बेशक मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है, लेकिन वर्मा द्वारा की गई टिप्पणी के मद्देनज़र इतना काफी नहीं है। ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप भारती ने समूह ब्राह्मण वर्ग की ओर से भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मांग की है कि उक्त आई ए एस अधिकारी संतोष कुमार वर्मा को नौकरी से तुरंत बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए। इस संबंध में बातचीत करते हुए एडवोकेट भारती में बताया कि बीते 23 नवंबर को एक बैठक में आरक्षण के मुद्दे को लेकर, वर्मा ने जो कुछ कहा, वह अति निंदनीय तथा शर्मनाक है। ऐसी सोच आपसी भाईचारे को तोड़ने वाली है। अगर हम भी इस अधिकारी को ऐसी ही सोच के तहत उत्तर देंगे, तो इसमें और हम मे कोई अंतर नहीं रह जाएगा। सरकार द्वारा ऐसी घटिया मानसिकता वाले व्यक्ति को ऐसे पद पर रखने की कोई वजह नजर नहीं आती। ऐसे अधिकारी देश में आपसी भाईचारे के लिए खतरा है और संतोष वर्मा की सोच ब्राह्मण वर्ग की महिलाओ व बेटियो की गरिमा के उपर एक धब्बा है।एडवोकेट भारती ने कहा इससे पहले कि संतोष वर्मा के खिलाफ पूरे देश में ब्राह्मण समाज की ओर से रोष की लहर फैल जाए, ऐसे अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर, इसे तुरंत नौकरी से बर्खास्त किया जाए, ताकि समूह ब्राह्मण वर्ग का रोष शांत हो। इस अवसर पर सभा के वरिष्ठ सदस्य खुशवंत राय जोशी, उपाध्यक्ष रविनंदन शर्मा, महासचिव विजय शर्मा, प्रवीण शर्मा, विजय मिश्रा, प्रदीप शर्मा (नैस्ले), एडवोकेट रुपिंदर शर्मा, प्रेम सिंगल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *